बांका रजिस्ट्री ऑफिस कातिब का काम कर रहे राकेश कुमार सिन्हा का सड़क दुर्घटना में हुई मौत

बांका : चांदन थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी राकेश कुमार सिन्हा कल सोमवार शाम झिरवा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । प्राप्त समाचार के अनुसार नावाडीह निवासी राकेश कुमार सिन्हा पिता स्वर्गीय विमलेश्वर सिन्हा लगभग 20-25 साल से लाइसेंस प्राप्त कर बांका निबंधन कार्यालय में कातिब का काम कर रहे थे। इस दौरान बांका के जगतपुर मोहल्ला में घर बनाकर निवास अपने सपरिवार बाल बच्चों के साथ रह रहे थे। सूत्रों के मुताबिक दुर्गा पूजा को लेकर साथ ही रविवार छुट्टी के दिन अपने परिजनों से मिलकर बांका जगतपुर अपना घर लौटने के क्रम में झिरवा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। उनका बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में बांका सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों ने कहा वह सड़क के किनारे ताड़ के पेड़ के पास घायल अवस्था में पड़े मिले। लेकिन उनके सर, गाल, चेहरा तार तार हो गया था। ब्लड काफी निकल चुकी थी। घटना की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। मृतक राकेश कुमार सिन्हा की पत्नी बार-बार बेहोश हो रही थी। बांका, चांदन क्षेत्र के लोकप्रिय होने के कारण उन्हें देखने के लिए अस्पताल परिसर में भीड़ उमड़ पड़ी, उनकी दुर्दशा देखकर सभी की आंखें नम हो गई।
रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू
No Previous Comments found.