बकरी चराने के दौरान, संजय राय के कान में इयर फोन, ट्रेन से टकराकर हुई मौत

बांका : देवघर रेलखंड पर सोमवार को देवघर जमालपुर सवारी ट्रेन के सामने चांदन थाना क्षेत्र के सिलजोरी गांव निवासी एक नवयुवक ने बकरी चराने के दौरान कान में एयर फोन रहने के कारण ट्रेन आने की आवाज नहीं सुनाई पड़ने से, अचानक सामने ट्रेन देखकर, भागने के क्रम में ट्रेन के सामने से टकरा गया। और उसकी मृत्यु हो गई।सूत्रों के मुताबिक सिलजोरी गांव के कमलेश राय के मंझले पुत्र संजय कुमार राय उम्र लगभग 28 वर्ष सोमवार को लगभग 4:00 बजे बकरी चराने के लिए रेलवे लाइन की तरफ गया था। साथ में मोबाइल भी लेकर गया था।प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि वह कान में इयरफोन लगाकर बकरी चरा रहा था। तभी अचानक देवघर जमालपुर सवारी गाड़ी आ गई। उसने उछलकर भागने का प्रयास किया। लेकिन ट्रेन से टकरा कर इंजन के आगे कुंडी में उसका सीन एवं टी-शर्ट फंस गया।

और उसकी मृत्यु हो गई। ट्रेन की भी रफ्तार काफी तेज गति में थी। धीरे-धीरे ब्रेक लगाते हुए ट्रेन चालक चांदन स्टेशन तक ले आया। इस क्रम में संजय कुमार राय का दोनों पैर घिसते हुए तीतर -बीतर हो गया। हालांकि ट्रेन चालक फंसे हुए शव को गिरने का प्रयास किया। लेकिन संजय का शव इंजन के सामने कुंडी में जबरदस्त फंसा हुआ था। ट्रेन रुकने के बाद भी ग्रामीणों के सहयोग से शव को ट्रेन से उतरने में काफी परेशानियां हुई। जिससे चांदन स्टेशन पर ट्रेन को लगभग डेढ़ घंटा रुकना पड़ गई। जिससे यात्रियों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

चांदन स्टेशन मास्टर तारा कांत झा ने कहा कि ट्रेन चालक ने बताया कि कोड़ाडीह पुल के आगे लगभग स्टेशन से डेढ़ 2 किलोमीटर दूर घटना हुई है। इसकी विधिवत विभाग को सूचना दी गई है। देवघर जमालपुर सवारी गाड़ी देवघर से 3:40 में खुलती है और चांदन करीबन 4:00 बजे आ जाती है। निश्चित समय पर तो आ गई। लेकिन स्टेशन से करीबन 2 किलोमीटर दूरी पर कोई अज्ञात नवयुवक ने ट्रेन से टकराकर आत्महत्या कर लिया। और वह ट्रेन के इंजन में फंस कर चांदन स्टेशन तक घसीटते हुए आ खड़ी हुई। जिससे ट्रेन करीबन डेढ़ घंटा लेट से जा रही है। चांदन थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार चांदन स्टेशन मैनेजर राजेश कुमार एवं अन्य सहयोगी के साथ रेलवे लाइन क्लियर करते हुए विभागीय आदेश अनुसार ट्रेन को चांदन स्टेशन से रवाना किया गया।

रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.