विधायक मनोज यादव को मिला टिकट, दर्द मारा बॉर्डर पर अपार जन समर्थन के साथ हुआ उनका स्वागत

बांका - बांका जिले में विधानसभा चुनाव दूसरे चरण चुनाव 11 नंबर को है। इसको लेकर विभिन्न दलों के दावेदारों को लेकर उम्मीदवारों में गहमागहमी आज दो सप्ताह से काफी तेज हो गई थी। जो अब समाप्त हो गई है। खासकर जिले की राजनीतिक पिछले दो दशकों से जदयू में बेलहर विधानसभा के लिए टिकट पाने की होड़ में दावेदारी के लिए पुराने एवं नए चेहरे की चर्चा जोर पर थी। लेकिन जदयू विधायक मनोज यादव कहां पीछे थे। उन्होंने बेलहर विधानसभा क्षेत्र में विकास के आधार पर अपार जन समर्थन तहत 5 सालों में काफी लोकप्रिय हो गए हैं। इन्होंने बेलहर विधानसभा के क्षेत्र में सबसे गरीब लोगों को भी अपनी कार्यकर्ता नेता बनाकर रखा है। इनकी समाज में पहचान है कि आप एक फोन कीजिए हमारी उपस्थिति आपकी पास होगी। लेकिन कुछ राजनीतिक नेता इनके कार्य शैली में खल्लल डाल रहा था। पार्टी मीटिंग में भी चने की दो भाग एक बुट दो डाल नजर आ रही थी। लेकिन विधायक मनोज यादव की कार्यकर्ता कुर्ता पैजामा वाला नहीं था। इसलिए इन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। और आखिरकार दुसरे के कहने पर सभी तामझाम ताक पर रखते हुए आज पटना से माननीय नीतीश बाबू से बेलहर विधानसभा सीट के लिए टिकट प्राप्त कर मैदान में विधायक मनोज यादव ताल ठोक दिए। वैसे यह सीट यादव समाज की प्रभाव शाली सीट है। यहां से राजद से रामदेव यादव व जदयू से गिरधारी यादव लगातार विधायक रहे, जबकि 2020 में जेडीयू के मनोज यादव ने सीट पर कब्जा कर लिया। और अब पुनः दोबारा जेडीयू से2030 तक काबीज रहना चाहते हैं।
चांदन पांडेयडीह काली मंदिर परिसर में प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि एक ऐसे नेता है जो समाज में लोगों को दिग्भ्रमित कर दुष्प्रचार करते हैं। लेकिन जनता सब समझती है। अपने तो जदयू के सांसद हैं लेकिन पुत्र को राजद से विधायक बनना चाहते हैं। देखना है क्षेत्र में दोहरी नीति कैसे चलेगी।
रिपोर्टर - राकेश कुमार बच्चू
No Previous Comments found.