एडीओ पंचायत जानकीराम ने चार ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों का लिया जायजा

बाराबंकी मसौली : सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत चिलौकी, सफदरगंज, बांसा व बड़ागांव का निरीक्षण किया तथा कराये गये विकास कार्यो का जायजा लेते हुए सार्वजनिक शौचालय एव आर आर सी केंद्र संचालन के निर्देश दिये। सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत चिलौकी, सफदरगंज, बांसा बड़ागांव मे बने कूड़ा घरो, सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण करते हुए आर आर सी सेंटर के संचालन एव कूड़ा प्रथकीकरण को प्राथमिकता के निर्देश दिये। सामुदायिक शौचालयों पर टेकर का नाम एव खुलने एव बंद होने का समय लिखवाने के निर्देश दिये। इसके आलावा पंचम वित्त एव पंद्रहवे वित्त आयोग से हुए कार्यो का जायजा लिया। पंचायत भवन का निरीक्षण करते हुए पंचायतो सहायको से फैमली आई डी बनाने मे तेजी लाने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत बड़ागांव पहुंचे सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम ने पंचायत भवन, आंगनवाड़ी एव स्कूल का जायजा लिया तथा पंचायत भवन मे संचालित लाइब्रेरी मे शिक्षारत बच्चो से संवाद किया लाइब्रेरी के बच्चो ने कम्पटीशन की पुस्तके उपलब्ध कराने की मांग की। इसके उपरांत जफर मिया के घर से क़र्बला तक बनी इंटरलाकिंग कार्य, अरुण वर्मा के घर से पुलिया तक नाली निर्माण व निर्माणाधीन विलास वर्मा के घर अनिल शर्मा के घर तक बन रही नाली का निरीक्षण किया। इस दौरान बांसा बड़ागांव रोड के किनारे लगे घूर को तुरंत हटवाने एव साफ सफाई कराने के निर्देश दिये। इस दौरान कंसल्टिंग इंजीनियर प्रदीप कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, पंचायत सचिव जैसराम, पंचायत सहायक सैय्यदा बानो, पंचायत सदस्य अगद गौतम आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.