अबीर ग़ुलाल उड़ाते हुए श्रद्धांधालुओं द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा

बाराबंकी : कस्बे फतेहपुर के श्री शक्तिधाम महादेव तालाब मंदिर परिसर से श्री श्याम महोत्स के अवसर पर श्रृद्धालुओं द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। डीजे पर बज रहे भजनों पर श्रद्धालू अबीर गुलाल उडाते हुए मस्ती में झूम रहे थे। कस्बा फतेहपुर के मोहल्ला पचघरा में स्थित ओम शिवायल मंदिर में श्रृद्धालुओं द्वारा श्री खाटू श्याम महोत्सव शनिवार को बडे ही धूमधाम से मनाया गया। सुबह भागवान खाटू नरेश को झााकी सुसज्जित कर श्री शक्तिधाम महादेव तालाब मंदिर परिसर से श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली। यात्रा तहसील चौराहा, ब्लाक तिराहा, सट्टी बाजार, मुशीगंज होते हुए कार्यक्रम स्थाल पर पहुंचकर समाप्त हूई। इस दौरान डीजे पर बज रहे भजन सावली सूरत पर तेरी दिल दिवाना हो गया। हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा आदि भजनों पर श्रद्धालू आबीर गुलाल उडाकर नृत्य कर रहे थे। वही देर शाम को भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक राजीव नयन तिवारी, गनेश शंकर मिश्र, रामलखन यादव, पुनीत, अशोक यादव, मूलकृष्ण तिवारी, प्रेम राजपूत, पौरुष श्रीवास्तव, अंकित मिश्रा, सूरज गुप्ता, जगन्नाथ गुप्ता, तरुण राजन, हिमांशु गुप्ता, सीताराम गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.