बदमाशों ने ई रिक्शा चालक को बंधक बनाकर लुटा

मसौली बाराबंकी : सोमवार की देर शाम ई रिक्सा बुकिंग कर ले गये अज्ञात बदमाशों ने ग्राम अमदहा स्थित प्लाइवुड़ फैक्ट्री के निकट बंधक बनाकर ई रिक्सा मोबाईल एव 250 रुपये की नगदी लेकर फरार हो गये। किसी तरह बंधक से छुट्टी पाकर पहुंचे पीड़ित ने मसौली पुलिस को तहरीर दी मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी हुई है। सोमवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे थाना व कस्बा मसौली निवासी असफाक पुत्र मुनव्वर अली मसौली चौराहे पर अपना ई रिक्शा लेकर सवारियों के इंतजार मे खड़ा था तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और कहा की भयारा रोड़ से पिलर के लिए फर्मा लेकर मसौली आना है।भयारा रोड़ की तरफ उसी के साथ ई-रिक्शा चालक चल दिया।तभी कोटवा क्रासिंग से पहले प्लाईवुड फैक्ट्री के निकट सुनसान जगह पर ले गया जहाँ पर पहले उक्त व्यक्ति का एक साथी मौजूद था। अचानक से दोनों ने मिलकर ई रिक्सा चालक के हाथ पैर बांधकर पिटाई करते हुए चालक का मोबाइल व सिम और करीब 250 रुपए भी छीनकर ई रिक्शा नम्बर यूपी 41 ए टी 9969 लेकर फरार हो गये। पीड़ित किसी तरह से हाथ-पैर की रस्सी खोलकर मसौली चौराहा पहुंचे रिक्सा चालक ने परिजनों को सूचना दी। ई रिक्सा लूट की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए रिक्सा की तलाश मे भरसक प्रयास किया लेकिन रिक्सा का पता नही चल सका पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर : सरवर अली
No Previous Comments found.