प्राथमिक विद्यालय द्वितीय मरकामऊ में स्कूल चलो अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन

बाराबंकी :  बाराबंकी सिरौली गौसपुर ब्लॉक में स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय मरकामऊ परिसर के सामने महेश प्रसाद त्रिपाठी के घर के सामने  स्कूल चलो अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा के महत्व को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार श्रीवास्तव सहायक अध्यापिका गुंजन शिक्षक पुष्पलता  मनीषा शुक्ला अंकित आदि की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में कई अभिभावक और गणमान्य लोग शामिल हुए। नुक्कड़ नाटक में शिक्षा की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही बाल अधिकारों और नियमित स्कूल जाने के महत्व को भी दर्शाया गया।विद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर अभिभावकों से अपील की। उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अपना सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना था यह कार्यक्रम बच्चों के साथ अभिभावक व ग्रामीण ने देखा और इस कार्यक्रम के आयोजन पर सरकार की उपलब्धि से भी जोड़ा और सरकार की इस उपलब्धि को खूब सराहा।


रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.