प्रशासन द्वारा रास्ते की भूमि से अवैध कब्जे को खाली कराया गया

बाराबंकी : फतेहपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरातपुर परगना व तहसील फतेहपुर में रास्ते की भूमि कुछ लोगो द्वारा कब्जा कर अपने खेत में मिला लिया गया है जिसकी शिकायत प्रार्थना पत्र के माध्यम से उपजिलाधिकारी फतेहपुर कार्तिकेय सिंह से की गई उपरोक्त प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए राजस्व टीम गठित की गई थी आज राजस्व टीम द्वारा मौके पर जा कर रास्ते की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया जिससे आस पास खेत वालों में काफी खुशी दिखी । विदित हो कि विराट वर्मा पुत्र मुकुन्दी लाल निवासी ग्राम खपुरवाखानपुर परगना व तहसील फतेहपुर जनपद बाराबंकी द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के द्वारा अवगत कराया गया कि रास्ते की गाटा संख्या 181/0.120हे0 स्थित ग्राम खैरातपुर परगना व तहसील फतेहपुर पर वीरेन्द्र सिंह व अन्य लोगों द्वारा रास्ते के भूमि को अपने खेत में मिलाकर कब्जा किया गया है, जिसके कारण अन्य काश्तकारों को आवागमन में कठिनाई होती है। आज दिनांक 21.05.2025 को उप जिलाधिकारी फतेहपुर के निर्देश पर गाटा संख्या 181/0.120हे0 रास्ते को राजस्व टीम द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया। मौके पर राजस्व टीम सहित पुलिस भी मौजूद रही ।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.