किसानों की आर्थिक उन्नति में बैंकिंग प्रणाली की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण-डी0एम0

बाराबंकी : पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय लखनऊ द्वारा मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम, बाराबंकी के सभागार में किया गया।जिसमे जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।यह कार्यक्रम किसानों को बैंकिंग सेवाओं, कृषि ऋण, तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है, जो ग्रामीण क्षेत्र के किसानों, महिलाओं एवं लघु उद्यमियों को वित्तीय समावेशन की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग प्रणाली ने ग्रामीण भारत में साहूकारी जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने में निर्णायक भूमिका निभाई है, जिससे न केवल किसानों का शोषण रुका है, बल्कि उनकी आर्थिक आत्मनिर्भरता भी सुनिश्चित हुई है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कृषि आउटरीच कार्यक्रम जनपद के ग्रामीण अंचलों में कृषि, पशुपालन, स्वरोजगार एवं उद्यमिता के लिए एक सशक्त माध्यम साबित होगा। उन्होंने बैंकिंग से जुड़कर किसानों को प्राथमिकता क्षेत्र ऋण (Priority Sector Lending) की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। साथ ही, उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि किसानों, महिलाओं, युवाओं तथा स्वयं सहायता समूहों को योजनाओं की जानकारी दी जाए और उन्हें ऋण की प्रक्रियाओं में मार्गदर्शन प्रदान किया जाए।उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि जनपद की महिलाएं अब आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रही हैं और आज उनके प्रयासों की प्रेरक कहानियाँ पूरे प्रदेश में उदाहरण बन रही हैं। उन्होंने कहा कि बैंक इन समूहों को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और आने वाले समय में इनका विस्तार और गति पकड़ेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता, कृषि ऋण वितरण, महिला स्वावलंबन, बीज एवं उर्वरक ऋण सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देने हेतु लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन भी किया और लाभार्थियों से संवाद कर उनकी प्रतिक्रियाएं जानीं।इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक प्रधान कार्यालय पी0एन0बी0 श्री फिरोज़ हसनैन ने कार्यक्रम में आए सभी ग्राहकों का स्वागत किया और अपनी आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। श्री मृत्युंजय, अंचल प्रमुख के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में हो रहे नवन्मेषी कार्यों में हर कदम पर पीएनबी सहयोगी के रूप में अपने ग्राहकों को वित्तीय सहयोग देने के लिए तत्पर है। इस तरह के कार्यक्रम से हम अपने ग्राहकों से प्रत्यक्ष रूप से जुड़कर उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित कर उनका मनोबल बढ़ाते है।
कार्यक्रम में 67.70 करोड़ के 147 नए कृषि ऋण सृजित किए गए श्री राज कुमार सिंह मंडल प्रमुख द्वारा सभी ग्राहकों और उपस्थित अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
इस अवसर पर डी0डी0 कृषि श्री धीरेंद्र कुमार सिंह,जिला कृषि अधिकारी श्री राजित राम,डीडीएम नाबार्ड श्रीमती दिव्या राय, डी0सी0 एनआरएलएम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी समूह की दीदियाँ, किसान व अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.