पेड़ परिवार के सदस्यों की तरह होते है भाजपा नेता सिराजुददीन अंसारी

बाराबंकी : नगर पंचायत जैदपुर के वार्ड वसी नगर में पर्यावरण को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वसी नगर इमामबाड़े में रोपण किया गया भाजपा नेता सिराजुददीन ने कहां की पौधे रोपना अच्छी बात है लेकिन उनकी देखभाल करना उससे ज्यादा जरूरी है पौधे बड़े हो कर के छाया और फल देते है साथ ही में स्वच्छ वातावरण का माहौल बनाते है और प्रकृतिक हवा देते है इस मौके पर जमाल रसूल. मो. अकरम. मो. अनस. मो. तुफैल आदि वार्ड वासी मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.