विश्व जनसंख्या दिवस पर राजकीय इण्टर कॉलेज में शिविर का आयोजन

बाराबंकी : उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक-11.07.2024 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर राजकीय इण्टर कालेज, बाराबंकी में श्री श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता आयोजित किया गया।
श्री श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि विश्व जनसंख्या दिवस हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य जनसंख्या मुद्दों और समाज पर उनके प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने का है, ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय में दुनिया की जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ सकती है इस दिन को जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य से मनाया जाता है. दुनियाभर में लगातार बढ़ रही जनसंख्या एक गंभीर विषय है. इसके कारण भुखमरी, गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं. ऐसे में इसे कंट्रोल करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. जनसंख्या दिवस पर जागरूकता फैलाने के लिए कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. अगर इन समस्याओं के पीछे की असली वजह को जानें तो सामने आता है कि सबसे बड़ी वजह जनसंख्या ही है. इसी को कंट्रोल करने के उद्देश्य से विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है, जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके और उन्हें इस दिन का महत्व समझाया जा सके।
श्री राधेश्याम धीमान प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज द्वारा बताया गया कि हर साल विश्व जनसंख्या दिवस को एक थीम के साथ मनाया जाता है. विश्व जनसंख्या दिवस 2025 की थीम युवा लोगों को एक निष्पक्ष और आशापूर्णा दुनिया में अपनी मनचाही फैमिली बनाने के लिए सशक्त बनाना है. दुनिया की आबादी भले ही तेजी से बढ़ी हो लेकिन परिवार तेजी से बिखर रहे हैं. ऐसे में इस साल की थीम को सेलिब्रेट करना युवाओं के लिए बेहद जरूरी है।
इस अवसर पर अरविंद प्रकाश त्रिपाठी, सुशील कुमार द्विवेदी डॉक्टर रेनू शुक्ला तथा संदीप कुमार सिंह अन्य शिक्षक एवं काफी संख्या छात्र उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.