आल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया संगठन विस्तार

बाराबंकी : फतेहपुर कस्बा फतेहपुर मे दी एलीट इंटरनेशनल स्कूल मे आल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे संगठन विस्तार किया गया। सोसायटी प्रदेश अध्यक्ष असजद नोमानी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन इरशाद अहमद क़मर मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी फहीम सिद्दीकी ने की।जिला उपाध्यक्ष मुक़ीतुर्रहमान ने मुख्य अतिथि चेयरमैन इरशाद अहमद क़मर व प्रदेश अध्यक्ष असजद नोमानी का स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष मो.असजद नोमानी ने सोसायटी कार्यों के बारे मे विस्तार से बताया इसके साथ नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके दायित्वों के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि इरशाद अहमद क़मर ने नवनियुक्त सोसायटी पदाधिकारियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि सोसाइटी बहुत ही अच्छा काम अंजाम दे रही है आप लोग भी सोसाइटी के कार्यों को आगे बढ़ाइए और जहां पर मेरी जरूरत महसूस हो हमे जरूर याद करिएगा। कार्यक्रम मे नवनियुक्त कानूनी सलाहकार लखनऊ एड शेख़ शहाबुद्दीन कानूनी सलाहकार तहसील एड अनवर अली,एड रिजवान सचिव,मो मुईन(तहसील सचिव),तौसीफ खान राजू(जिला कोषाध्यक्ष)मो क़दीर इदरीसी, कबीर आलम खान नगर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हारून राईन को चेयरमैन श्री इरशाद ने मनोनयन पत्र सौंपा।इस मौके पर डॉ फहीम अंसारी,फैज आलम,जावेद खान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर - नफीस अहमद
No Previous Comments found.