महिला गरिमा पर हमले बर्दाश्त नहीं सिराजुददीन अंसारी ने उठाई आवाज सांसद इकरा के साथ हुए खड़े

बाराबंकी : लोकतंत्र में महिलाओं कि गरिमा पर सम्मान के खिलाफ की जा रही अभद्र टिप्पणीयों पर अब समाज ने भी रुख अपनाना शुरू कर दिया है बाराबंकी से जैदपुर के चर्चित युवा नेता सिराजुददीन अंसारी ने कहां की करणी सेना के एक पदाधिकारी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की अंसारी ने कहा जिस समाज में महिलाओं का अपमान खुले मंचों से होने लगे वहां लोकतंत्र की आत्मा घायल होती है सांसद बहन इकरा हसन पर की गई अभद्र टिप्पणी न केवल निंदनीय है बल्कि समाज की सोच पर भी सवाल खड़ा करती है सिराजुददीन अंसारी ने स्पष्ट कहां कि आज तक किसी सांसद या विधायक ने इकरा हसन के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की मगर खुद को करणी सेना का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बताने वाले योगेंद्र सिंह राणा ने मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ दी उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और करणी सेना के शीर्ष नेतृत्व से अपील की कि ऐसे सामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी बहन बेटी के सम्मान पर उंगली उठाने की हिम्मत न कर सके नारी गरिमा पर प्रहार लोकतंत्र पर हमला है अंसारी ने यह भी कहा कि सरकार को चाहिए कि अभद्र भाषा और विवादित बयानों पर तत्काल रोक लगाने के लिए कड़े कानून और सख्त कार्रवाही की प्रक्रिया अपनाएं ताकि कोई भी व्यक्ति अपने पद या संगठन की आड़ में महिलाओं के प्रति असभ्य आचरण ना कर सके आवाज उठाना जरूरी है यह मामला केवल सांसद इकरा हसन का नहीं है बल्कि हर उस महिला का है जो समाज में सम्मान की हकदार है आज जरूरत है कि जनता जागे अपने संवैधानिक अधिकारों को समझे और ऐसे बयानों के खिलाफ सख्त सामाजिक और कानूनी प्रतिकार करें यह लड़ाई नारी सम्मान की है लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी जरूरी है मगर उसके नाम पर महिलाओं का अपमान यह हरगिर बर्दाश्त नहीं अब समय है कि समाज मिलकर कहे महिलाओं के सम्मान से खिड़वाड़ करने वालों पर सख्त लगाम लगे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.