डी सी एम और ट्रैक्टर ट्राली में हुई ज़बरदस्त टक्कर दो की मौत

बाराबंकी : मंगलवार की देर शाम फतेहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर रोड स्थित इब्राहिमपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार डीसीएम ने धान लदी ट्रैक्टर ट्राली को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गया और उस पर सवार लोग नीचे दब गए।
हादसे में ट्रैक्टर चालक सूरज यादव पुत्र लक्षन निवासी रायपुर, जैसू पुत्र रामफेर निवासी लधपुरवा, कल्लू (36) पुत्र अज्ञात निवासी सैंवढा थाना टिकैतनगर, देशराज यादव (30) पुत्र अज्ञात निवासी रायपुर तथा कमलेश (35) पुत्र अज्ञात निवासी सराय टिकैतनगर सवार थे। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने धान की बोरियां हटाकर दबे लोगों को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने देशराज यादव और कल्लू को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल जैसू व कमलेश की हालत चिंताजनक होने के कारण उसे जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया गया। अन्य सवारों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
सूचना मिलते ही फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त डीसीएम और ट्रैक्टर को सड़क किनारे से हटवाया, जिससे यातायात बहाल हो सका। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। दुर्घटना के बाद एसडीएम कार्तिकेय सिंह और सीओ जगतराम कनौजिया ने घटनास्थल का निरीक्षण
इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता देने और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.