बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दो घर को निशाना बनाया

मसौली : बीती रात्रि अज्ञात चोरो ने थाना क्षेत्र के ग्राम धरौली के मजरे नईबस्ती मे दो घरो को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर 23 हजार की नगदी सहित लाखो रुपये कीमत की जेवरात साफ कर दी पीड़ित परिजनों ने चोरी की तहरीर दी है।

थाना क्षेत्र के ग्राम धरौली के मजरे नईबस्ती निवासी सर्वेश कुमार पुत्र शिवनाथ व दीपक पुत्र लाल जी चौहान बीती रात्रि खाना खाकर सो गये इसीबीच रात्रि मे घुसे अज्ञात चोरो ने दरवाज़े का ताला तोड़कर सर्वेश के घर से सोने की झुमकी, सोने की नथ, सोने की अंगूठी, चांदी की 6 जोड़ पायल, हथफुल, 3 सौ ग्राम के कड़े व दीपक के घर से 23 नगदी, सोने की माला, नथुनी, चांदी की पायल आदि जेवरात उठा ले गये सुबह जगे परिजनों ने घर मे अस्त व्यस्त पड़े सामानो को देखा तो बक्से एव अलमारी मे रखी जेवरात व नगदी गायब थी तथा गांव से करीब 4 सौ मीटर की दूरी पर उत्तर दिशा मे जेवरात के खाली डिब्बे व थैलियां बरामद हुई है। परिजनों ने डायल 112 पर सूचना देते हुए थाने मे चोरी की तहरीर दी है प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए परिजनों के बयान नोट किये।

रिपोर्टर : सरवर अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.