हज़रत शाह अब्दुल रहमान चिश्ती र.अ. का 357वां वार्षिक दो दिवसीय उर्स 25 और 26 जनवरी को मनाया जाएगा।
बाराबंकी : शकील ग्यावी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सैयद शाह अब्दुल रहमान र०अ० साबरी चिश्ती अब्बासी अल्वी का 357वां वार्षिक दो दिवसीय उर्स इस वर्ष भी तीर गाँव में 25 और 26 जनवरी को, यानी 5 और 6 शाबान अल-मुअज़्ज़म को मनाया जाएगा। सज्जादा नशीन हज़रत सूफ़ी सैयद इज़हार अली के संरक्षण में आयोजित इस दो दिवसीय समारोह में पहले दिन सूफियाना मुशायरा और दूसरे दिन क़ुल, चादरपोशी, गुलपोशी और महफ़िलें समा का आयोजन होगा। दरगाह के प्रशासनिक पर्यवेक्षक सैयद मज़हर अब्बास और मसीहा फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद बदर अली के अनुसार, उर्स की तैयारियां चल रही हैं। और उपस्थित लोगों श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
रिपोर्टर : नफीस अहमद

No Previous Comments found.