बांके बिहारी मंदिर में राधा-कृष्ण भगवान का किया भव्य श्रृंगार

बरेली  : मंदिर में राधा-कृष्ण भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया। विशेष रूप से राधा-कृष्ण जी की पोशाक वृंदावन से मंगाई गई थी। ठाकुर जी की मनोहर झांकी का दर्शन करने हेतु दूर-दूर से भक्तजन मौजूद हुए और मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।  छोटे बच्चों द्वारा दिव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किये बच्चों की मनोहर झांकियों का दर्शन कराया गया, जिसके बाद भजन गायक कृकी अरोड़ा ने दिव्य भजनों की प्रस्तुति दी।

भजन का भाव था:

“व्रज में हो रही जय-जयकार, नंद के आनंद भयो…”
इन भजनों पर भक्तगण झूम-झूमकर आनंदित होते रहे।

इस भव्य आयोजन में सहयोग प्रदान करने वालों मे
विनोद ग्रोवर, दिनेश तनेजा, होशियार सिंह राजीव भसीन, मनोहर लाल, अश्वनी अरोड़ा, दीपक भाटिया, नितिन भाटिया, चंद्रा तनेजा, सीमा गुलाटी, शीला, ममता तनेजा, गीता भाटिया का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्टर :  बी.एस.चन्देल
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.