बेमेतरा में किसानों का गर्मी में धान की फसल की अनुमति को लेकर प्रदर्शन|
बेमेतरा एवं नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों किसान जिला कलेक्टोरेट पहुंचे और गर्मी में धान की फसल की अनुमति की मांग करते हुए अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि नदी किनारे के गाँवों में पानी की कोई कमी नहीं है, लेकिन प्रशासन ने बिना सलाह लिए ग्रीष्मकालीन धान की मुनादी रोक दी। किसान कम रकबे में धान बोने और आवारा पशुओं पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। डिप्टी डायरेक्टर कृषि विभाग मोरध्वज डरसेना ने कहा कि कम बारिश के कारण दलहन-तिलहन बोने की सलाह दी गई थी। किसान चेतावनी दे रहे हैं कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे भूख हड़ताल और मुख्यमंत्री निवास मार्च करेंगे।

No Previous Comments found.