साठी थाना क्षेत्र के धमीनाहा गांव से नाबालिग लड़की व युवक हिरासत में, पूछताछ जारी

बेतिया : साठी थाना क्षेत्र के धमीनाहा गांव से डायल 112 को मिली सूचना पर शनिवार की अहले सुबह पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां से एक नाबालिग लड़की और उसी गांव के एक युवक को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की द्वारा पूर्व में साठी थाने में आवेदन देकर कांड संख्या 133/25 दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पीड़िता ने गांव के ही राघु शर्मा पर घर में घुसकर जबरन गलत संबंध बनाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने उस समय कार्रवाई करते हुए आरोपी राघु शर्मा को जेल भेजा था, जो तीन-चार दिन पहले जमानत पर जेल से बाहर आया है।

इधर शनिवार की अहले सुबह परिजनों की सूचना पर डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और युवक व नाबालिग लड़की को हिरासत में लेकर थाने लाई।

इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने बताया कि डायल 112 द्वारा लड़का और लड़की को थाना लाया गया है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर : विनोद कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.