सरिसवा बाजार से अपहृत लड़की कालाबारवा गांव से बरामद, साठी पुलिस ने मझौलिया पुलिस को सौंपा
बेतिया : मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा बाजार से अपहृत लड़की को साठी पुलिस ने शनिवार दोपहर थाना क्षेत्र के कालाबारवा गांव से बरामद कर मझौलिया पुलिस के हवाले कर दिया।
इस मामले में पीड़िता के पिता विंध्याचल साह के आवेदन पर मझौलिया थाना कांड संख्या 916/25 दर्ज की गई है। प्राथमिकी में पीड़िता के ही गांव के तौसीफ आलम सहित अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, अभियुक्त तौसीफ आलम अपहृता को अपने मामा के घर छुपाकर रखा था। मामा की पहचान थाना क्षेत्र के कालाबारवा गांव निवासी रैयमुल्लाह साईं के रूप में हुई है।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने बताया कि मामला मझौलिया थाना क्षेत्र का है। अपहृता को कालाबारवा गांव से बरामद कर विधिवत मझौलिया पुलिस को सौंप दिया गया है। आगे की कार्रवाई मझौलिया थाना द्वारा की जा रही है।
रिपोर्टर : विनोद कुमार

No Previous Comments found.