इंस्टाग्राम स्टेटस बना गिरफ्तारी की वजह, देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ दो युवक धराए

साठी - इंस्टाग्राम पर देसी कट्टा के साथ फोटो स्टेटस डालना दो युवकों को महंगा पड़ गया। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए साठी पुलिस ने बुधवार को दो युवकों को देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 17 दिसंबर की दोपहर सूचना मिली कि एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर हाथ में देसी कट्टा लिए हुए फोटो लगाया है। सूचना का सत्यापन कराने पर चौकीदार के माध्यम से पता चला कि फोटो में दिख रहा युवक शेख रेहान, ग्राम रायबरवा, थाना साठी का रहने वाला है। इसके बाद प्रभारी सहायक थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार एवं दरोगा संजय यादव पुलिस बल के साथ रायबरवा मेन रोड पहुंचे। पुलिस वाहन को देखते ही एक युवक भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद रेहान, निवासी रायबरवा बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक ओप्पो मोबाइल फोन बरामद हुआ। मोबाइल की जांच में देसी कट्टा के साथ वही फोटो मिला, जिसे उसने अपना बताया। हथियार के बारे में पूछने पर रेहान ने बताया कि देसी कट्टा उसके दोस्त साहिल इकबाल, निवासी साठी बाजार का है। रेहान की निशानदेही पर पुलिस ने साठी बाजार स्थित बंधन विवाह भवन के पास साहिल के घर छापेमारी की। पुलिस को देखकर साहिल भी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। साहिल की तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही मामले की अनुसंधान कर्ता दरोगा चंद्रशेखर यादव आगे की छानबीन जारी की है।

रिपोर्टर -  विनोद कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.