उप तहसील दर्जा प्राप्त बोरदेही इटवा का बस स्टैंड यात्रियों के लिए न पीने का पानी और ना ही बैठने के लिए उचित व्यवस्था

बोरदेही  : उप  तहसील बोरदेही का बस स्टैंड जहां रोजाना सैकड़ों यात्री सफर करते हैं।बात अगर यात्री सुविधाओं की करे तो सुविधा के नाम पर बस स्टैंड बोरदेही इटवा सिर्फ नाम का ही है। बस स्टैंड पर अव्यवस्थाओ का यह आलम है कि यात्रियों के लिए  बैठने के लिए कुर्सी ओर पीने के लिए पानी तक की व्यवस्था नहीं है  ऐसे में यात्रियों को खुले आसमान के नीचे धुप मे खड़े होकर बसों का इंतजार  करना पड़ता हैं।साथ ही मूलभूत सुविधाओं के लिए यात्रियों को इधर उधर भटकने को मजबूर होना पड़ता है। गौरतलब है कि बोरदेही इटवा  का बस स्टैंड में छाया के लिए यात्री प्रतीक्षालय निर्माण ओर पीने के लिए पानी की टंकी रखे जाने की मांग बस स्टैंड के व्यापारी ग्रामीणों ने कई साल से करते आ रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी अधिकारी जनप्रतिनिधि लोगो की मांगों को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रहे है। यात्रियों हेतु कोई सुविधा नहीं ग्राम के सुधीर सोनी,मोनू सोनी, जय, अरविन्द सोनी आदि बताते है कि बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय नहीं होने से यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। सर्दी, गर्मी ओर बारिश में लोग धूप व बारिश में दुकानों के सामने खड़े हो जाते जिससे व्यापारियों को व्यापार करने में दिक्कत होती है। इसमें भी यात्रियों को गुस्से का शिकार होना पड़ता है। इस कारण लोग गर्मी में धूप व बारिश  से बचने के लिए दुकान के सामने लगा टीन शेड का सहारा लेते है। इस दौरान महिला, बच्चे व वृद्ध लोगों की फजीहत हो जाती है। जनता के जनप्रतिनिधियों के भी काफी है प्रतिष्ठान बस स्टैंड पर आना जाना रोजाना रहता है। स्वयं भी वे इस अव्यवस्था से भली भांति परिचित हैं।  पीने के पानी की भी नहीं व्यवस्था बस स्टैंड बोरदेही इटवा मे यात्रियों के लिए पीने का पानी भी नहीं मिलता है। होटलों, दुकानों में पानी की खाली बोतल लेकर यात्री अपने परिवार के लिए पानी लेने जाते या पीने जाते तो होटल संचालक मना कर देते है। अधिकतर ग्राहकों की भीड़ अधिक हो जाने के कारण यात्रियों को गुस्से का सामना करना पड़ता है। नगर वासियों की मांग है कि पीने के पानी ओर यात्री प्रतीक्षालय की व्यवस्था की जाए।

 

रिपोर्टर : संदीप वाईकर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.