धूमधाम से मनाया गया आमला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

बैतूल : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे भारतवर्ष की तरह आमला में भी उत्साह व भक्ति की प्रबल भावना के साथ मनाया गया। शहर के विभिन्न मंदिरों में धूमधाम के साथ कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन हुआ, मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया, एवं भजनों के साथ संगीत संध्या का भी आयोजन किया गया। शनिवार का दिन मानो पूरी तरह कृष्णमय सा लग रहा था। इतवारी चौक स्थित शहर के प्राचीन कृष्ण मंदिर में प्रांगण को विशेष रूप से सजाया गया एवं मंदिर समिति द्वारा बालगोपाल की पालकी भी भव्यता के साथ निकाली गई, वहीं कसारी मोहल्ले स्थित राम मंदिर प्रांगण में भगवान कृष्ण को पालने में बिठा विशेष पूजा के साथ जन्माष्टमी मनाई गई। वहीं इस बार की जन्माष्टमी पर शासन के आदेश से स्कूलों में भी ये महापर्व धूमधाम से मनाया गया। आमला के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में भी जन्माष्टमी का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारों के साथ पूरे अंचल मे नन्दलाल के जन्म पर उनकी आराधना हुई। वहीं गोविंदाओं द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेकर ये प्राचीन परंपरा निभाई गई। इसके अलावा भंडारों व प्रसादी का सिलसिला भी दिनभर शहर के चौक व मोहल्लों में चलते रहा, गीतांजलि चौक, बोड़खी, मेनरोड के साथ विभिन्न स्थानों पर स्वादिष्ट भंडारों में भक्तों की भीड़ दिखाई देती रही, साथ ही जन्माष्टमी पर सबसे ज्यादा जो चीज सभी को आकर्षित कर रही थी वो थी बच्चो का राधा-कृष्ण रूप, शहर की गलियों में सुबह से ही राधा-कृष्ण का प्रतिरूप बनकर नजर आते प्यारे-प्यारे बच्चो ने भगवान कृष्ण व माता राधा की उपस्थिति का आभास नगर जनो को करवाया।
रिपोर्टर : संदीप वाईकर
No Previous Comments found.