धनतेरस पर बड़ा सड़क हादसा: श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो दो बैलगाड़ियों से टकराई, एक की मौत, 12 घायल

मुलताई : धनतेरस पर्व पर पूजा कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार, आमला ब्लॉक के श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर जाम सांवली से लौट रहे थे, तभी शुक्रवार की रात करीब 11 बजे मुलताई क्षेत्र के मल्हारा पंथा के पास बोलेरो वाहन दो बैलगाड़ियों से टकरा गया।

हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो वाहन साइड लेते समय बैलगाड़ियों से टकरा गया। हादसे में दोनों बैलगाड़ियों के चालक भी घायल हुए हैं।

घायलों को तत्काल मुलताई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में दियामऊ कुंटखेड़ी निवासी राजकुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कैलाश यादव (52), रुक्मिणी यादव, नकुल यादव (20), शीतल यादव (18), रीता यादव (30), उषा यादव (30), उदल यादव (60), कलीमा यादव (65), अमरावती यादव, रोहित यादव, लालवती (55), सविता सूर्यवंशी (32) और उदय सूर्यवंशी घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्टर : पियूष शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.