मुलताई में रेलवे क्रॉसिंग आज रात रहेगी बंद, 16 घंटे तक सड़क यातायात डायवर्ट
मुलताई / बैतूल- भारतीय रेल निर्माण विभाग द्वारा तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्य के चलते मुलताई यार्ड में स्थित एलसी रेलवे क्रॉसिंग गेट क्रमांक 265 (किमी 898/0-2) को सड़क यातायात के लिए बंद किया जा रहा है। यह प्रतिबंध 02 दिसंबर 2025 की रात 11:00 बजे से लेकर 03 दिसंबर 2025 की सुबह 03:00 बजे तक लागू रहेगा।
नागपुर मंडल के अधीन इटारसी-नागपुर रेल खंड पर मरामझिरी (Km 8419) से चिचोन्दा (Km 9117) तक तीसरी लाइन निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इसी क्रम में मुलताई क्षेत्र में ओवरहेड क्रॉसिंग तथा ट्रैक सेफ्टी संबंधी आवश्यक कार्य किए जाएंगे।
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस दौरान संबंधित लेवल क्रॉसिंग पर आवागमन पूरी तरह रोका जाएगा। यात्रियों, वाहनों एवं स्थानीय नागरिकों से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की अपील की गई है।
No Previous Comments found.