कन्नौज मेडिकल कालेज का मुख्यमंत्री योगी ने नाम बदला||

सीएम योगी आदित्यनाथ आज कन्नौज पहुंचे जहां सबसे पहले उनका काफिला पूर्व विधायक व मौजूदा विधान परिषद सदस्य रहे बनवारी लाल दोहरे के घर पहुंचा। बता दें कि, बनवारी लाल की बीते वर्ष 2023 में फरवरी माह में निधन हो गया था। उनके परिजनों से मुलाकात करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचें..वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओमप्रकाश पाठक के चित्र पर माल्यार्पण किया। दोपहर एक बजे करीब वह शहर के बोर्डिंग ग्राउंड पर पहुंचें। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बनवारीलाल दोहरे के परिजनों से भेंट की।और फिर मंच से कन्नौज के गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज और अयोध्या में राम मंदिर को लेकर समाजवादी पार्टी पर तंज कसे..कहा," राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर था। लेकिन सपा ने बाबा साहब का नाम मेडिकल कॉलेज से हटाने का काम किया। उन लोगों ने अयोध्या में भी राम मंदिर का भी विरोध किया। वे लोग परिवार के अलावा और किसी को बर्दाश्त नहीं करते। सपा सरकार होती तो अयोध्या में भगवान रामलला का भव्य मंदिर न बन पाता... बता दें कि सीएम योगी ने आज  कन्नौज में 352 करोड़ की 59 योजनाकन का सीएम ने लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। सांसद सुब्रत पाठक के प्रयासों की भी सीएम ने तारीफ की ..  कहा पिता को केंद्र में रखकर सांसद उनके स्वप्न को आगे बढाने का कार्य कर रहे..

देखा जाए तो  सपा का मजबूत किला मानी जाने वाली कन्नौज लोकसभा सीट पर फिर अखिलेश के उतरने की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ शनिवार को कन्नौज पहुंचेंगे। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राममय हुए माहौल में मुख्यमंत्री का इत्रनगरी आना पार्टी कार्यकर्ताओं के जोश को बढ़ाने के तौर पर देखा जा रहा है।अखिलेश यादव खुद कन्नौज से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। इसकी चर्चा जोरों पर है। आइएनडीआइ की प्रदेश में अगुआई कर रहे अखिलेश यादव के खिलाफ इस सीट पर घेराबंदी करने के लिए भाजपा को और मजबूत किया जा रहा है। इसके लिए स्वयं योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाली है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.