पंजाब नैशनल बैंक आयोजित करवा रहा है मेगा एग्रीकल्चर आउटरीच कार्यक्रम

भरतपुर :  पंजाब नैशनल बैंक के मंडल कार्यालय भरतपुर द्वारा एक विशेष मेगा एग्रीकल्चर आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति उच्चैन के साथ राष्ट्रभर में 11 जुलाई को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को बैंक की विभिन्न कृषि योजनाओं, ऋण सुविधाओं एवं लाभकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
उप मंडल प्रमुख हरिमोहन मीना ने बताया कि इस अवसर पर प्रधान कार्यालय नई दिल्ली से भी उच्चाधिकारी सहभागिता करेंगे। इस कार्यक्रम में मंडल कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारिगण, बैंक के कृषि अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम-कुसुम, स्वंय सहायता समूह, किसान समृद्धि योजना, पशुपालन, मत्स्य पालन, सामाजिक सुरक्षा योजना और अन्य कई योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम पंजाब नैशनल बैंक की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। बैंक का उद्देश्य है कि विकसित ग्रामीण भारत का प्रत्येक किसान बैंकिंग सेवाओं से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बने। सभी संबन्धित पंजाब नैशनल बैंक की किसी भी शाखा में संपर्क कर सकते हैं।

रिपोर्टर : देवेन्द्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.