मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना का अधिक से अधिक उठाऐं लाभ - आयुक्त नगर निगम

भरतपुर : राज्य सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों यथा गिग वर्कर्स, ट्रांसपोर्ट वर्कर्स, भवन निर्माण श्रमिक, होकर्स, सफाई श्रमिक, रेगपिकर्स, दस्ताकार, आदि की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना लागू की गयी है। जिसके तहत लोगों को बिना गारंटी का 10 हजार रूपये का ऋण मात्र 7 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई ने बताया कि योजना में आवेदन के लिए तीन दस्तावेज आवश्यक होंगे। जिनमें जनाधार कार्ड, जनाधार से जुडा हुआ मोबाईल नम्बर एवं बैंक पास बुक की फोटोप्रति आवश्यक रूप से साथ लानी होगी। उन्होंने बताया कि इस श्रेणी के श्रमिक दस्तावेजों के साथ किसी भी ई-मित्र पर जाकर आवेदन कर सकता है या वह नगर निगम कार्यालय के कमरा नं0 5 में भी आकर आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि योजना में आवेदन के लिए नगर निगम कार्यालय में 20 जुलाई तक लगातार कैम्प लगाया जा रहा है। कैम्प में भी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसका कोई शुल्क नहीं लगेगा। उन्होंने पात्र नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में कैम्प में भाग लेकर योजना का लाभ प्राप्त करने आव्हान किया। उन्होंने बताया कि प्रथम दिवस शुक्रवार को 27 नागरिकों के आवेदन प्राप्त कर बैंकों को प्रेषित किये गये।
रिपोर्टर : देवेन्द्र
No Previous Comments found.