13 से 19 अक्टूबर तक उपभोक्ता जागरूकता अभियान-2025 9 हजार रूपये का जुर्माना वसूला

भरतपुर : खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव महोदय के निर्देशानुसार जिला रसद अधिकारी के निर्देशन में दीपावली के त्यौहार को देखते हुए 13 से 19 अक्टूबर तक उपभोक्ता जागरूकता अभियान-2025 चलाया जा रहा है। जिला रसद अधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि अभियान का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बाजार में घटतौली, एमआरपी से अधिक मूल्य न देने के प्रति जागरूक करना है जिससे कि उपभोक्ताओं को सही माप व तौल मिल सकें। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत् सोमवार 14 अक्टूबर को निरीक्षण दल द्वारा शहर में केनजीडी मार्ट, खण्डेलवाल स्वीट, मामा मिष्ठान भण्डार, बंसल स्वीट्स एवं नाटाणी स्वीट पर माप तौल से संबंधित विधिक माप विज्ञान अधिनियम-2009 व उसके अन्तर्गत बनाये गये नियमों के तहत जांच की गई। जांच में पायी गई विभिन्न अनियमितताओं के तहत कुल 9 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। निरीक्षण दल में विधिक माप अधिकारी रामकुँवर तथा रसद विभाग के निरीक्षक नीरज शर्मा, गुरप्रीत सिंह एवं पुष्पेन्द्र मौजूद रहे।

रिपोर्टर : देवेन्द्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.