संभागीय आयुक्त ने किया विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण

भरतपुर : संभागीय आयुक्त नलिनी काठोतिया ने शनिवार को विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर मिड-डे-मील तथा शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा तथा निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराने के निर्देश दिये। 

संभागीय आयुक्त ने पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवर का निरीक्षण कर मिड-डे-मील की गुणवत्ता को परखा, मौके पर मिड डे मील में रोटी-सब्जी बनाए जा रही थी। उन्होंने मिड-डे-मील बनाते समय रसोई में साफ सफाई एवं विद्यार्थियों को वितरण के समय की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मिड-डे-मील बनाते समय साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाये, सामग्री का रख-रखाव सही स्थान पर सुरक्षित किया जाये। उन्होंने विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों के शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा तथा नियमित रूप से दिये जा रहे गृहकार्य की जांच की। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिये कि रटाने की आदत के बजाय सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करते हुए प्रतिदिन दिए गए गृहकार्य की जांच कर विद्यार्थियों को प्रेरित करें। उन्होंने विद्यालयों में नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए विद्यार्थियों को सफाई का महत्व बताते हुए स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश दिये।
उन्होंने विद्यार्थियों से विभिन्न विषयों में प्रश्न पूछे तथा शैक्षिक गुणवत्ता का निरीक्षण कर सिलेबस के अनुसार पढाने वाले विषयों को घर जाकर नियमित रूप से दोहराने की सीख दी। उन्होंने विद्यार्थियों को समुह में पढाई जाने वाली सामग्री का एक-दूसरे से आकलंन करने का आव्हान किया। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवर में विद्यालय में समसा के तहत 4 कक्षा-कक्ष का निर्माण की गुणवत्ता को देखा स्कूल स्टाफ से निर्माण कार्य की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग रखनने तथा कमरों के बाहर रैंप बनवाने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरसों का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों से रूबरू होकर शैक्षणिक गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी निर्धारित सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करते हुए गृहकार्य को अवश्य पूरा करें। उन्होंने शिक्षकों को भी निर्देश दिए की प्रति माह सिलेबस के अनुसार पढ़ाई कराते हुए फीडबैक भी ले तथा गृहकार्य की नियमित जांच करें। उन्होंने विद्यालय में शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मिड-डे-मील का निरीक्षण कर स्वच्छता एवं रखरखाव की जांच की, मिड-डे-मील सामग्री रखरखाव के स्थान की विशेष साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की रसोई के पास डस्टबिन अवश्य रखवायें जिससे अनुपयोगी सामग्री को विद्यालय परिसर से दूर फेंका जा सके। 
संभागीय आयुक्त ने ग्राम बरसों में स्थित दो आवासीय विद्यालय, कक्षा 6 से 8 एवं 9 से 12 का निरीक्षण कर भोजन, आवास आदि व्यवस्थाओं को देखकर गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप आवासीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को गुणवत्ता के साथ शिक्षा, आवास, भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान संबन्धित विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : देवेन्द्र 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.