पूर्वी प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र धोबलिया में बीईओ आशा नन्द हाजरा की अध्यक्षता में गुरुगोष्ठी का आयोजन हुआ

बिहार : पूर्वी प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र धोबलिया में बीईओ आशा नन्द हाजरा की अध्यक्षता में गुरुगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें बीईओ श्री आशा नंद हाजरा ने प्रधानाध्यापक को सभी अभिलेखों को संधारित करने,सभी नामांकित छात्रों को विद्यालय में यूनिफॉर्म में उपस्थिति सुनिश्चित करने, कंपोजिट ग्रांट का शत प्रतिशत उपयोग करने व उपयोगिता प्रमाणपत्र समय पर उपलब्ध कराने ,विद्यालय शिक्षा समिति का गठन करने का निर्देश दिये। मौके पर उपस्थित बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के पूर्वी प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण पासवान उर्फ सूरज सक्सेना ने बीईओ श्री हाजरा को पाग, चादर व पुष्प माला भेट कर सम्मानित किया। उन्होंने नियमावली के तहत 12 वर्षों तक संतोष जनक सेवा करने के उपरांत काल बद्ध प्रोन्नति करने का अनरोध किया। इससे पहले बीईओ श्री हाजरा ने विधिवत अपना प्रभार ग्रहण कर कार्यभार संभाल लिया। मौके पर श्रवण कुमार एमडीएम प्रभारी ,वीरचंद राम लेखपाल ,आलोक कुमार, बीपीएम,भवेश कुमार ,राकेश कुमार प्रधानाध्यापक राधेश्याम साफी, राजीव कुमार,शंकर पासवान सहित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
रिपोर्टर : राहुल कुमार सिंह
No Previous Comments found.