दिल्ली विधानसभा में मची किचकिचस CAG रिपोर्ट ने खोली पोल , आतिशी हुई सस्पेंड
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही तूफान लेकर आई ... दिल्ली विधानसभा में आज वो नजारा देखने को मिला ..जो लोकसभा में पिछले साल देखने को मिल चुका है .. आज दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही हलचल मच गई। जैसे ही उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अपना अभिभाषण पढ़ना शुरू किया, आम आदमी पार्टी के विधायक हंगामा करने लगे....आप के विधायकों को कहना था कि सीएम ऑफिस से बाबा साहेब आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गईं, और पीएम मोदी की तस्वीरें लगा दी गई हैं .. आप विधायकों ने ऐसा हंगामा काटा कि विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए 11 आप विधायकों को दे दना दन सदन से बाहर निकाल दिया ... निष्कासित किए गए विधायकों में आतिशी के अलावा वीरेंद्र काद्यान्न, कुलदीप, गोपाल राय, जरनैल सिंह, संजीव झा, अनिल झा, विशेष रवि, सोमदत्त और वीर सिंह धींगन शामिल हैं
वहीं, दिल्ली सरकार के खिलाफ एक और सियासी बम फूटा है....और वो है CAG की ताजातरीन रिपोर्ट .....ये ऐसी रिपोर्ट है जिसमें आप पार्टी के पसीने छुड़ा दिए हैं ...कहा जा रहा है कि CAG की ताजातरीन रिपोर्ट ने पूर्व दिल्ली सरकार के शिक्षा और सार्वजनिक निर्माण विभागों की पोल खोल दी है। दिल्ली सरकार के तहत 193 स्कूलों में 2405 कक्षाएं बनाने के नाम पर एक बड़ा घोटाला सामने आया है। CAG की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि 1300 करोड़ रुपये के इस घोटाले में शिक्षा विभाग और पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारियों का हाथ है। लेकिन इससे भी दिलचस्प एक औऱ बात है... बीजेपी केवल आप की पोल CAG की ताजातरीन रिपोर्ट में ही नहीं खोल रही है ..बल्कि बीजेपी ने एक और जबरदस्त प्लान बनाया है
दिल्ली में बीजेपी की धमाकेदार सरकार बन चुकी है, तो अब दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने पत्रकारों को एक शानदार ऐलान किया है। उन्होंने कहा, "हम आपको शीशमहल के अंदर ले जाएंगे, और वहां दिखाएंगे कि कैसे अरविंद केजरीवाल ने टैक्सपेयर्स का पैसा अपनी आलीशान जिंदगी पर लुटाया!" जी हां, यही वो बंगला है, जहां पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी सत्ता के दिनों में रहते हुए अपनी जीवनशैली को 'राजसी' बना लिया था।दिल्ली विधानसभा के चुनावों के दौरान इस बंगले को लेकर बीजेपी ने जमकर हंगामा किया था, और अब पत्रकारों को इसे देखाने का फैसला किया गया है। बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल ने इस बंगले के रेनोवेशन में 33 करोड़ रुपये उड़ा दिए, जिसमें जकूजी जैसी आलीशान सुविधाएं भी जोड़ी गईं। बंगले का नाम शीशमहल रखने के बाद से ही यह बीजेपी के लिए केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का सबसे बड़ा हथियार बन चुका है।
बंगला सिविल लाइन्स के फ्लैगस्टाफ रोड पर स्थित है, और यहां रहते हुए केजरीवाल ने खुद को 'आम आदमी' के तौर पर पेश किया था। लेकिन बीजेपी का कहना है कि जब वह 'आम आदमी' होने का दावा कर रहे थे, तब उनके इस महल में रहने का तरीका पूरी तरह से उन दावों से परे था.बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तो इस बंगले के चारों सरकारी संपत्तियों को मिलाकर 50,000 वर्ग मीटर का आलीशान परिसर बनाए जाने का भी आरोप लगाया है।
No Previous Comments found.