चतरा द्वारा “स्वतंत्रता दिवस” बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया

चतरा : 35 वाहिनी मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, चतरा द्वारा “स्वतंत्रता दिवस” बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया I इस दौरान वाहिनी के सभी अधिकारी एवं बलकर्मिकों की मौजुदगी में ध्वजारोहण किया गया I इस कार्यक्रम के दौरान महानिर्देशक, सशस्त्र सीमा बल नई दिल्ली संबोधन से सभी बलकर्मियों को अवगत कराया गया और बताया कि सशस्त्र सीमा बल के वीर एवं निडर बलकर्मिकों, वीरांगनाओ तथा उनके परिजनों की 79 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मेरी और से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं I भारत आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है। 15 अगस्त 1947 को भारत ने एक नए युग में प्रवेश किया था। यह वो दिन था जब 200 साल तक ब्रिटिश उपनिवेशवाद का दंश झेलने के बाद हमारा देश भारत आजाद हुआ था। उससे पहले अंग्रेजों की 200 सालों की दासता के बाद देश आर्थिक रूप से लगभग जर्जर अवस्था चला गया था I ऐसे में आज का दिन भारतवासियों के लिए आजादी के बाद करीब 8 दशकों में हासिल हुई अपनी उपलब्धियों पर गौरवान्वित होने का दिन है I महानिदेशक के संबोधन में सशस्त्र सीमा बल के परिवार के सभी सदस्यों और उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएँ भी दी गईं एवं सभी देशवासियों की उज्जल,स्वस्थ और समृध्द भविष्य की कामना की गईI
रिपोर्टर : हिलाल
No Previous Comments found.