सांसद और विधायक ने प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित बालूमाथ की बिटिया मनीषा के घर पहुंच कर दी बधाई

बालूमाथ : चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह व लातेहार विधायक प्रकाश राम ने झारखंड लोकसेवा आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित बालूमाथ की बिटिया मनीषा गुप्ता के आवास पर पहुंच कर उनके इस सफलता के लिए बधाई दी है. सांसद कालीचरण सिंह ने मनीषा गुप्ता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. सांसद ने कहा कि कभी नक्सल घटनाओं के लिए चर्चित रहे बालूमाथ की तस्वीर होनहार बच्चों के माध्यम से बदल रही है. अब यहां के बच्चे शिक्षा के दम पर नई पहचान बना रहे हैं. मनीषा गुप्ता ने जेपीएससी परीक्षा में 86वीं रैंक पाकर झारखंड प्रशासनिक सेवा में सफलता हासिल की है वह गर्व का विषय है. उन्होंने विशेष रूप से मनीषा के पिता विनोद कुमार व माता माला देवी को धन्यवाद दिया कि मनीषा की पढ़ाई में आई सारी बाधाओ को चट्टान की तरह डटकर सामना किया. साथ ही सांसद ने मनीषा के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. लातेहार विधायक प्रकाश राम ने भी मनीषा गुप्ता के घर पहुंच कर उन्हें पुष्प भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि बालूमाथ के माथे पर लगे धब्बे को यहां के बच्चों ने अपनी प्रतिभा के बल पर मिटाने का काम किया है. होनहार बच्चों ने सफलता के नित नए आयाम गढ़े हैं. मनीषा गुप्ता ने सीमित संसाधनों को अपने लक्ष्य के आड़े नहीं आने दिया. माता पिता ने भी मनीषा की सफलता के लिए सीढ़ी बनने का काम किया. इन युवाओं के बदौलत क्षेत्र की पहचान बन रही है. मौके पर भाजपा नेता प्रेम प्रसाद गुप्ता, अर्जुन साहू, अरुण साहू, त्रिवेणी प्रसाद साहू, कृष्ण यादव, अशोक साहू, राजू कुमार, विनोद कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.