चौपारण में अवैध शराब बरामद, तीन लाख की विदेशी शराब जब्त — आरोपी फरार
चौपारण -थाना क्षेत्र में आज सुबह लगभग 5 बजे गुप्त सूचना पर पुलिस ने ग्राम परसातरी में एक मिट्टी के घर पर छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने प्लास्टिक की 750 ml पेट बोतलों में सीलबंद कुल 25 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की, जिसमें Old Monk Rum और Royal Challenge जैसे प्रीमियम ब्रांड शामिल हैं। बरामद शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार छापेमारी के वक्त आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस टीम इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर संदिग्ध स्थानों की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
यह कार्रवाई चौपारण क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है।
संवाददाता - अमित सिंह


No Previous Comments found.