सक्रिय सदस्यता अभियान एवं जिले में संगठन चुनाव कार्यशाला को लेकर महत्वपूर्ण बैठक रखी गई
बालोद : जूंगेरा स्थित भाजपा कार्यालय बालोद में मंगलवार को सदस्यता अभियान, सक्रिय सदस्यता अभियान एवं जिले में संगठन चुनाव कार्यशाला को लेकर महत्वपूर्ण बैठक रखी गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता व बालोद जिले के संगठन चुनाव अधिकारी नीलू शर्मा व जिला अध्यक्ष पवन साहू सहित जिले के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में सदस्यता अभियान व सक्रिय सदस्यता एवं संगठन चुनाव को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई, सर्वप्रथम भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ,के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत के साथ की गई।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री व जिला सदस्यता अभियान के संयोजक एवं संगठन चुनाव सह प्रभारी राकेश छोटू यादव ने करते हुए आए सभी जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्षों व मोर्चा एवं सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया व जिले के सदस्यता अभियान की विस्तृत जानकारी व सक्रिय सदस्य के विषय में बताते हुए आंकड़ों के साथ संपूर्ण जानकारी दी ,साथ ही जिला संगठन चुनाव 2024 हेतु मंडल वार चुनाव अधिकारी व सहयोगी, सह -सहयोगी के नियुक्ति की जानकारी प्रस्तुत की।
प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, ने चुनाव संबंधित जानकारी जिले से आए हुए पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मोर्चा अध्यक्ष सभी कार्यकर्ताओं को विस्तार पूर्वक बताया, सदस्य बनने से लेकर शक्ति केंद्र में दिए गए रजिस्टर व हर बूथ में ऑफलाइन ऑनलाइन सदस्यों को सक्रिय सदस्य बनाने के लिए 9 तारीख तक पूरा करके जिला में जमा करने के लिए सभी मंडल अध्यक्षों को कहा आगे 9 तारीख से बूथ स्तर में चुनाव की तैयारी की बैठक कार्यशाला शुरू होगी ,आने वाले समय में जल्द बुथ स्तर में चुनाव संपन्न किए जाएंगे।
जिला अध्यक्ष पवन साहू ने अपनी बात रखते हुए कहा यह हमारे बालोद जिले का परम सौभाग्य की वर्ष 2015 में नीलू शर्मा के पिताश्री अशोक शर्मा जिला संगठन चुनाव अधिकारी रूप में आए थे ,और आज 2024 में जिला संगठन चुनाव अधिकारी के रूप में नीलू शर्मा उपस्थित है, आगे कहा जिले के सभी जेष्ठ श्रेष्ट कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान को लेकर रात -दिन खूब मेहनत की है जिसे जो दायित्व मिला उसने सफलतापूर्वक पूरा करने की कोशिश की और करें भी है, सभी कार्यकर्ताओं के मेहनत को सराहा और धन्यवाद दिया और कहा हमें जो लक्ष्य मिला है हम सब उस ओर अग्रसर है, जो काम थोड़ा बहुत बच गया है उसे जल्द पूरा करें और प्राथमिक सदस्य बुक व सक्रिय सदस्य बुक को कार्यालय में जल्द जमा करें और ज्यादा से ज्यादा सक्रिय सदस्य बनाएं।
महामंत्री चेमन देशमुख ने सभी के समक्ष 9 मंडलों के सक्रिय सदस्य की लिस्ट कि जानकारी देते हुए कहा कि अब तक जिले मे 1150 सक्रिय सस्ता के फार्म भरे गये है चयन समिति के समीक्षा पश्चात प्रथम चरण मे जो अभी जारी है जिसमें 200 से अधिक की सूची तैयार की जा रही है बाकी काम जारी है इसके साथ ही ऑनलाइन आफलाईन सदस्यों की जानकारी दी और जिस मंडलों में प्राथमिक सदस्य का काम पूरा नहीं हुआ है उसे जल्द पूरा करने व शक्ति केंद्र रजिस्टर के साथ सक्रिय सदस्यों की बुक जमा करने को कहा। कार्यशाला समापन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के परिवार में जिन्होंने परिवारजनों को खोया है उनकी उनकी आत्मा शांति के लिए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, वरिष्ठ नेता यज्ञ शर्मा के बड़े पिताजी स्व. लोकेश शर्मा ,मंडल महामंत्री संतोष कौशिक की माताजी स्व. कुमारी बाई कौशिक, जागेश्वर साहू के सुपुत्र स्व. हेमकांत साहू, स्व.मनथीर जोशी - पूर्व जनपद सदस्य सभी को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही दल्ली राजहरा कांग्रेस के पूर्व पार्षद प्रदीप बाघ को दल्ली राजहरा मंडल अध्यक्ष व महामंत्री ने जिला अध्यक्ष पवन साहू व प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा के समक्ष भाजपा गमछा पहनकर भाजपा प्रवेश कराया।
कार्यशाला के अंतिम में राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस संगठन चुनाव कार्यशाला बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे- पूर्व विधायक प्रीतम साहू, वरिष्ठ नेता यशवंत जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत पवार, पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अभिषेक शुक्ला, पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, जिला उपाध्यक्ष- किशोरी साहू, देवेंद्र जायसवाल ,नरेश यदू ,त्रिलोकी साहू ,ठाकुर रामचंद्राकार ,संध्या भारद्वाज, अनीता कुमेटी,कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा,सह- कोषाध्यक्ष मोहन जैन, जिला मंत्री- नरेश साहू, शरद ठाकुर, जयेश ठाकुर, अमित चोपड़ा, कृतिका साहू ,अंबिका यादव, जिला कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी कमल पनपालिया, जिला पंचायत सदस्य - पुष्पेन्द्र चंद्राकर,जिला मोर्चा अध्यक्ष -आदित्य पिपरे ,टोमन साहू शुभ सिंह कुरैटी,अकबर तिगाला, वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख, हरीश कटझरे, विवेक वैष्णव, मंडल अध्यक्ष-प्रेम साहू ,सुरेश निर्मलकर, कौशल साहू ,दुष्यंत सोनवानी, टिनेश्वर बघेल, रूपेश सिन्हा ,राकेश द्विवेदी, मनीष झा, मंडल महामंत्री -दानेश्वर मिश्रा ,चित्र सेन साहू,संतोष कौशिक ,नरेंद्र सोनवानी ,मेहतर नेताम,भुवन साहू, पवन सोनबरसा, विश्वास गुप्ता,सुरेश केसरवानी, निरंजन साहू ,दारा सिंह भोसार्य ,संदीप जैन, महेंद्र सिंह ,मदन माहिती, अजय चौहान, टिकेंद्र साहू , नगर पंचायत अध्यक्ष -सोमेश सोरी,भिखी मिसिया, उपाध्यक्ष- अब्दुल इब्राहिम, रुपेश नायक,जनपद उपाध्यक्ष - पोषण बनपेला, नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, डॉ वीरेंद्र साहू, खेमलाल देवांगन, राकेश बंटी बाफना ,कुलदीप साहू, कमलेश पांडे ,महावीर साहू, महेंद्र पिपरे, सोमन साहू, राम नारायण धनकर, अजेंद्र साहू, संजीव मानकर ,पूनम साहू, हितेश्वरी कौशिक, महेश पाठक, ललित कांवरे , पंकज चौधरी, सहित सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.