सर्व ब्राह्मण समाज ग्रामीण खंड बतौली की बैठक संपन्न, समाज के उत्थान पर हुआ विमर्श

सरगुजा : सरगुजा जिले के विकासखंड बतौली के शांतिपारा स्थित शिव मंदिर परिसर में सर्व ब्राह्मण समाज ग्रामीण खंड बतौली की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्व ब्राह्मण समाज सरगुजा जिला अध्यक्ष श्री प्रभु नारायण पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान ग्रामीण खंड के ब्लॉक अध्यक्ष पंडित जितेश्वर पाठक द्वारा समाज की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारियों की घोषणा की गई:

 पंडित अनिल तिवारी – उपाध्यक्ष, पंडित सुधा सिंधु वैध – सचिव,पंडित राजेश शुक्ला – कोषाध्यक्ष,पंडित प्रदीप मिश्रा – मीडिया प्रभारी,सुमित उपाध्याय – सोशल मीडिया प्रभारी

बैठक में समाज के उत्थान, एकता एवं भविष्य की योजनाओं पर सविस्तार चर्चा की गई।

इस दौरान विगत दिनों सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के संदर्भ में चर्चा की गई। संबंधित युवक दिनेश यादव ने समाज के समक्ष अपनी गलती स्वीकारते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी, जिसे समाज के पदाधिकारियों ने सौहार्द्रपूर्ण माहौल में स्वीकार करते हुए क्षमा कर दिया। इस संबंध में एक लिखित सूचना थाना प्रभारी को दी गई, जिसमें स्पष्ट किया गया कि दिनेश यादव पर किसी प्रकार की विधिक कार्यवाही न की जाए।

बैठक में जिला मीडिया प्रभारी पंडित लक्ष्मी नारायण तिवारी, सहित बतौली, सीतापुर, लुंड्रा, लखनपुर समेत अनेक ग्रामीण क्षेत्रों के विप्र बंधु उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : रिंकू सोनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.