झिझक छोड़िए, जांच कराइए... सेहत से बड़ा कुछ नहीं : डॉ. नवीन राम दारुका

दुर्ग : यूरोलॉजी जागरूकता दिवस के अवसर पर आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, दुर्ग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. नवीन राम दारुका ने लोगों से अपील की कि मूत्र या गुर्दे से जुड़ी किसी भी समस्या को लेकर झिझक न करें, बल्कि समय पर जांच और उपचार कराएं।
डॉ. दारुका ने बताया कि आजकल की भागदौड़ भरी जीवनशैली और अनियमित खानपान के कारण किडनी स्टोन, प्रोस्टेट संबंधी रोग और मूत्र संक्रमण जैसी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा, “यूरोलॉजी से जुड़ी बीमारी शर्म की नहीं, समझदारी की बात है। यदि लक्षण दिखें तो जांच कराने में देर न करें, क्योंकि समय पर इलाज से गंभीर बीमारियों को भी रोका जा सकता है।”
उन्होंने यह भी चेताया कि आजकल कई लोग बिना विशेषज्ञ डिग्री के स्वयं को यूरोलॉजी विशेषज्ञ बताने लगे हैं। असली यूरोलॉजिस्ट वही होता है जिसके पास MBBS के बाद MS (General Surgery) और उसके पश्चात MCh या DNB (Urology) की डिग्री हो।
डॉ. दारुका ने कहा, “मूत्र या किडनी से जुड़ी किसी भी परेशानी में शर्म नहीं, जागरूकता ही आपकी सेहत की सुरक्षा है।”
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, दुर्ग में अत्याधुनिक उपकरणों एवं अनुभवी विशेषज्ञों की टीम द्वारा किडनी, मूत्राशय एवं प्रोस्टेट संबंधी बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था आमजन में यूरोलॉजिकल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और यह संदेश देना कि —
“सही डॉक्टर का चयन ही सही इलाज की शुरुआत है।
रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता
No Previous Comments found.