नशे का अवैध धंधा करने वाले दो आप हुए गिरफ्तार

बलरामपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्री वैभव बैंकर के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत सभी थाना चौकी प्रभारियों को नशा करने वालों एवं नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया है, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी के दिशा निर्देश एवं एसडीओपी रामानुजगंज बाजीलाल सिंह के मार्गदर्शन में रामानुजगंज पुलिस के द्वारा मुखबिर तैनात कर नशे का अवैध धंधा करने वालों पर नजर रखी जा रही थी , इसी दौरान दिनांक 12.10.25 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मंटू सोनी पिता प्रमोद सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी सोनार मोहल्ला टंडवा थाना गढ़वा झारखंड हाल मुकाम वार्ड क्रमांक 07 रामानुजगंज का भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन एवं टैबलेट रखा है और रामानुजगंज रिंग रोड  में ग्राहक की तलाश में घूम रहा है ,कि सूचना पर रामानुजगंज पुलिस द्वारा घेराबंदी कर संदेही मंटू सोनी को पकड़कर पूछताछ करने पर उसने अपने हाथ में रखे झोले में नशे का इंजेक्शन और टेबलेट रखना और ग्राहक की तलाश में घूमना स्वीकार किया, मंटू के हाथ में रखे झोले को गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर झोले से 210 नग alprazolam टेबलेट, 07 एम्पुल rexogesic इंजेक्शन एवं 05 एम्पुल avil इंजेक्शन को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया, आरोपी मंटू सोनी से उक्त नशे का इंजेक्शन और टेबलेट कहां से मिला है पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोदरमाना झारखंड निवासी दिलीप उर्फ भलटू गुप्ता पिता मनोज गुप्ता से खरीद कर ग्राहकों को बेचने के लिए लाना बताया गया, प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एंड टू एंड कार्यवाही करते हुए आरोपी दिलीप गुप्ता के गोदरमाना स्थित घर में दबिश देकर उसे पकड़ा गया, तथा आरोपीगण मंटू सोनी एवं दिलीप गुप्ता के विरुद्ध थाना रामानुजगंज में अपराध क्रमांक 170/25 धारा 21(सी) NDPS act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अजय साहू थाना प्रभारी रामानुजगंज, उप निरीक्षक बृजमोहन गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक अतुल दुबे, प्रधान आरक्षक मायापति सिंह, नारायण तिवारी, महामाया शर्मा, विजय गुप्ता, आरक्षक आनंद गुप्ता , निकेश सिंह की विशेष भूमिका रही।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.