केरिपु बल 168 वाहिनी के जवानों के द्वारा गर्भवती महिला को पहुचाई गई त्वरित चिकित्सा सहायता
दंतेवाड़ा : थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोटुपल्ली (गोटमपारा) की निवासी कुंजाम उर्रे, पति कुंजाम सुकलू, उम्र लगभग 23 वर्ष जो लगभग 06 माह की गर्भावस्था के दौरान तेज पेट दर्द एवं गंभीर अवस्था होने की सूचना प्राप्त हुई।*
सूचना मिलते ही FOB गोटुपल्ली में तैनात केरिपु बल 168 बटालियन के जवानों द्वारा मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए त्वरित कार्रवाई की गई। जवानों द्वारा गर्भवती महिला को सुरक्षित रूप से तर्रेम तक पहुँचाया गया, जहाँ से एम्बुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल में समुचित उपचार हेतु स्थानांतरित किया गया।*
सुरक्षा बलों की तत्परता एवं मानवीय सहयोग से समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकी, जिससे महिला एवं गर्भस्थ शिशु की सुरक्षा सुनिश्चित की गई
रिपोर्टर : ए आर कर्मा

No Previous Comments found.