रजत महोत्सव पर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 284 यात्रियों का दल मथुरा–वृंदावन के लिए रवाना

सूरजपुर :  रजत महोत्सव के अवसर पर आज मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत सूरजपुर जिले से तीर्थ यात्रियों का दल मथुरा, वृंदावन एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि दर्शन हेतु रवाना हुआ। इस यात्रा में 2 डॉक्टर, 6 अनुरक्षक एवं 278 हितग्राही शामिल हैं। इस प्रकार कुल 284 दर्शन यात्रियों को रेलवे स्टेशन ऊंचडीह, सूरजपुर से सकुशल रवाना किया गया।

तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाओं के साथ जनपद पंचायत सूरजपुर की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष  शैलेन्द्र गोयल,  मुरली मनोहर सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर जिला पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, सभी जनपद पंचायत एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष तथा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों एवं पात्र हितग्राहियों को धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस योजना से हितग्राहियों में उत्साह एवं प्रसन्नता का माहौल देखा गया। प्रशासन द्वारा यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र साहू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.