छत्रपति शिवाजी मंडल ने धूमधाम से मनायी छत्रपति शिवाजी जयंती

छिन्दवाड़ा - छत्रपति शिवाजी मंडल छिन्दवाड़ा द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार वर्ष भी छत्रपति शिवाजी जयंती का आयोजन बड़े ही धूमधाम से दिनांक 19 फरवरी 2025 दिन बुधवार को स्थानीय  छत्रपति शिवाजी चौक ;ई.एल.सी. के पास छिन्दवाड़ा में किया गया । मंडल के अध्यक्ष अक्षय ओक्टे ने बताया कि छत्रपति शिवाजी जयंती के अवसर पर सम्मान समारोह नरेंद्र मोहरे के नेतृत्व में किया गया जिसमें सभी वर्गों के समाज सेवी, देशप्रेमी व धर्म प्रेमी बंधुओं का फूल माला और गमछा पहनकर सम्मान किया गया और मंडल ने 20 फरवरी को विशाल भंडारा के आयोजन किया गया है। जो कि प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होकर शाम 7 बजे तक रहेगा इसमें सभी जिलेवासियों को आमंत्रित किया जिसमें नरेन्द्र पटेल, प्रशांत साहू  एवं मंडल के अध्यक्ष अक्षय ओक्टे, विशाल सूर्यवंशी, मनीष डेहरिया, अभिषेक डोईफोडे, मयंक कपाले, मिलन पटेल, अर्चित दाढे़, दादा ठाकुर, यश  गुप्ता, कपिल जैन, सूरज दुबे, बिज्जू राणा, शिवम् कपाले, शिव राउत, अक्षय राउत ने सभी शहरवासियों को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

संवाददाता  - तरुण तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.