ओरसंगभाई राठवा की हत्या करनेवाला छोटा भाई शंकरभाई राठवा की धरपकड़।

छोटाउदेपुर - जिले के गुड़ा गांव में ओरसांगभाई राठवा उनकी पत्नी बलीबहन के साथ परिवार में अच्छी जिदंगी जी रहा था।बाद में ओरसांगभाई राठवा की पत्नी बलीबहन ओर शंकरभाई राठवा का प्रणय संबध हुआ। प्रेम प्रकरण आगे बढ़ कर बड़े भाई ओरसांग राठवा को मालुम होते उनके व्यवहार बदल ने से छोटे भाई बलीबहन ओर शंकरभाई के प्रेम संबध में दखल देने वाले बली बहन के पति और शंकरभाई के बड़े भाई ओरसंगभाई राठवा की हत्या करदी।इस से बड कर आगे उनके ही हत्या हुई और हत्या करनेवाला भाई का भाई हत्यारा के फरियादी बने ये कैसा अंजाम? की बली बहन भी न रही पति की न रही प्रेमी की। शंकरभाई भी अपनी भाभी के न हुआ और जेल के हवाले हुआ। सवाल ये होता है की ऐसे अनैतिक संबध से सीख लेगा या ऐसे ही करुण अंजाम होता रहेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
रिपोर्टर - गुलाब राठवा
No Previous Comments found.