जरुर करें इस चाइनीज फल की खेती , मिलेगा लाखों का मुनाफा

अगर आप अभी कुछ अलग खेती करना चाहते हैं तो जरुर करें इस चानीज फल की खेती. बता दें की ज्यादातर किसान इस फल की खेती कर रहें हैं. इस चानीज फल को नाम संतरा हैं जैसा की हम जानते हैं संतरे की प्रजाति होती हैं तो उसी में से संतरे की एक प्रजाति हैं जिसको चानीज संतरे भी कहा जाता हैं. और इसकी खेती करके किसानों लाखों का मुनाफा भी कमा रहें हैं. तो आइए जानते हैं इस फल की के बारे में....
बता दें की चानीज संतरे को की सबसे खास बात यह हैं की ये सालभर फल देता हैं . जबतक आप पौधे को उखाड़ नही देते हैं या सुख नही जाता हैं. तब तक ये फल देता हैं. स्वाद की बात करें तो बेहद मीठा और रसीला होता हैं.
वही इसके पौधे की बात करें तो इसका पौधा सिर्फ चार फीट का होता हैं और ज्यादा जगह जगह भी नही घेरता हैं. एक बार में ये पौधा 50 से भी ज्यादा फल देता हैं और जैसे ही आप फल तोड़ेंगे नए फल लगने शुरू हो जाएंगे. ठंड, गर्मी, या बरसात-हर मौसम में आप इस पौधे से संतरे के फल प्राप्त कर सकते हैं.
यह संतरा का पौधा केवल 4 फीट तक बढ़ता है, इसलिए इसे आप कहीं भी लगा सकते हैं. चाहे छत का गमला हो या बालकनी का, यह हर जगह लग सकता है.
बता दें की, यह पौधा जल्दी फल देना शुरू कर देता है. भोजपुर जिले में यह पौधा केवल किसान नर्सरी में उपलब्ध है. इसका पौधा अधिक फैलता नहीं है और तैयार होते ही फल देना शुरू कर देता है.
No Previous Comments found.