सचिन पायलट की रेकी करवा रहे थे सीएम अशोक गहलोत!
लाल डायरी का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया...इस डायरी में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जिक्र है...दरअसल, शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढा ने लाल डायरी का एक पार्ट ओर रिलीज कर आरोप लगाए हैं...डायरी के पन्ने के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत सचिन पायलट के दिल्ली जाने की रेकी करवा रहे थे...वहीं, इस डायरी में गुडगांव के एक फ्लैट और महरौली में दानिश अबरार के फार्म हाउस और सचिन पायलट की पूरी योजना की रिकॉर्डिंग करने की बात भी लिखी हुई है...आप भी देखिए....
No Previous Comments found.