देवगढ़ बरिया तहसील में रत्नदीप स्कूल में आज स्वतंत्रता पर्व धूम धाम से किया गया

देवगढ़ बरिया : स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रत्नदीप स्कूल में धूमधाम से ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस बार स्कूल की परंपरा के अनुसार, ध्वजारोहण का कार्य स्कूल के हेड बॉय और हेड गर्ल और के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। सुबह 8:30 बजे समारोह की शुरुआत हुई, जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थी, शिक्षकगण, स्टाफ सदस्य और अभिभावक उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान का सामूहिक गान हुआ, जिसने पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
इसके पश्चात स्कूल के प्रिंसिपल कार्तिक पिपलोदिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद किया और छात्रों से अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। हेड बॉय और हेड गर्ल ने भी इस अवसर पर संक्षिप्त भाषण दिया, जिसमें उन्होंने देश के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को निभाने का संकल्प दोहराया और सभी छात्रों से एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाने की अपील की। समस्त आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी उपस्थितजन भावविभोर हो उठे।
संवाददाता : सुमित कलाल
No Previous Comments found.