गुजरात राज्य के दाहोद जिले में स्थित गोदी रोड अंडरब्रिज से 15 अक्‍टूबर तक आवागमन बंद

दाहोद : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के दाहोद स्थित गोदी रोड अंडरब्रिज(चाकलिया फाटक) पर कवर शेड का कार्य किया जाना प्रस्‍तावित है। इसके कारण चाकलिया रोड अंडर ब्रिज से सड़क यातायात 03 से 15 अक्‍टूबर 2025 तक अस्‍थाई रूप से बंद रहेगा। इस दौरान सड़क उपयोगकर्ता असुविधा से बचने के लिए स्‍टेशन रोड स्थित ठक्‍कर फालिया रोड ओवर का उपयोग वैकल्पिक मार्ग के रूप में कर सकते हैं।  

रिपोर्टर : सोलंकी रोहित 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.