मदाडी ग्राम पंचायत में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 36 टीमों ने लिया भाग

दंतेवाड़ा : मदाडी  गांव में कोड़ता पडुम के उपल्क्ष में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 36  टीमों ने भाग लिया, जिनमें जिले के अलग-अलग पंचायत कडमपाल मदाडी चोलनार बिजाम कमेली दुगेली और मोलसनार सहित आसपास के क्षेत्रों की टीमें शामिल थीं। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल भावना का परिचय दिया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा के जनपद अध्यक्ष सुकालू मुडामी पूजा अर्चना कर खेल शुभारंभ किया साथ ही खेल समिति के अध्यक्ष मंगल कडती सहित कोड़ता पंडुम पर्व के उपलक्ष्य में दिनांक 21 से 22 अक्टूबर 2025 तक ग्राम पंचायत मदाड़ी में दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में कुल 33 टीमों ने हिस्सा लिया और खिलाड़ियों ने शानदार खेल प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान लगभग 900 दर्शक उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
जनपद अध्यक्ष कुआकोंडा  सुकालू मुडामी
विशिष्ट अतिथि गण —
राजू कड़ती, सरपंच ग्राम पंचायत मदाड़ी

राजू कड़ती (कड़मपाल), अध्यक्ष, सरपंच संघ कुआकोंडा

लच्छू कुंजाम, सरपंच समलवार

छन्नु कड़ती, ग्राम पंचायत हिरोली

सुक्को मरकाम, ग्राम पंचायत मड़कामीरास

भीमा मंडावी, सरपंच चोलनार

छन्नू मिड़यामी, सरपंच गुमियापाल

मनीष मरकाम, जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत हिरोली

मंगल कुंजाम, वरिष्ठ पत्रकार

सोमारु कड़ती, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 08

AMNS किरंदुल के अधिकारी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना और अनुशासन को बढ़ावा देते हैं।
समिति के अध्यक्ष मंगल कडती ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य गांवों में खेल प्रतिभाओं को निखारना और समाज में एकता का संदेश फैलाना है। आयोजन को सफल बनाने में 
दो दिनों तक चले इस आयोजन में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता का समापन विजेता टीम को पुरस्कार वितरण के साथ  किट भी दिया 
इस प्रतियोगिता में कुल 33 टीमों ने हिस्सा लिया और खिलाड़ियों ने शानदार खेल प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान लगभग 900 दर्शक उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे —
प्रथम स्थान – ग्राम पंचायत बिंजाम  (₹15,000 एवं ट्रॉफी)
 द्वितीय स्थान – ग्राम पंचायत हिरोली  (₹10,000 एवं ट्रॉफी)
तृतीय स्थान – ग्राम पंचायत कड़मपाल (₹4,000 एवं ट्रॉफी) चतुर्थ स्थान – ग्राम पंचायत मदाड़ (₹2,000 एवं ट्रॉफी)

रिपोर्टर : ए आर कर्मा 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.