अंतिम संस्कार:सुदरू कुंजाम की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग लाखों कदम चले

दंतेवाड़ा : पूर्व  जिला पंचायत सदस्य एवं  बैलाडीला क्षेत्र के आदिवासी महासभा के संरक्षक के निधन पर उनके अंतिम दर्शन के लिए पूरे जिले से लोग ग्राम पंचायत कडमपाल पंहुचे। निवास स्थल से कुछ किलोमीटर दूर स्थानीयधाम में कुंजाम का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में  सीपीआई एवं कांग्रेस के साथ भाजपा के भी तमाम नेता मौजूद थे। अंतिम यात्रा में कुंजाम की पार्थिव देह को बश की लकड़ी से में रखकर रवाना हुए सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोग नम आंखों से लाखों कदम चले दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला क्षेत्र से सर्वश्रेष्ठ नेता माने जाने वाले पत्नी बच्चे विलक विलक कर आंसू निकलते हुए  गॉड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इसमें पूर्व विधायक मनीष कुंजाम  जिला पंचायत अध्यक्ष  नंदलाल मुडामी उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम , जिला पंचायत सदस्य सोमारू कडती जनपद उपाध्यक्ष रमेश गावड़े सरपंच प्रतिनिधि एन एम डी सी के आल अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर : ए आर कर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.