मुख्यमंत्री ने फरियादियों से की सीधी बातचीत,दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश

देहरादून - मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजे गए शिकायती पत्रों के आधार पर फरियादियों से सीधे संवाद करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित व ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि "जनता के पत्र केवल कागज़ नहीं, बल्कि उम्मीद और विश्वास का प्रतिबिंब होते हैं। समाधान ही हमारी सरकार की कार्यशैली की सबसे बड़ी पहचान है।" डोईवाला तहसील के शेरगढ़ निवासी कर्मचंद ने शिकायत की थी कि उनके खेत तक सिंचाई के लिए आने वाली नहर टूट चुकी है, जिससे कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। मुख्यमंत्री ने उनकी बात ध्यानपूर्वक सुनने के बाद प्रमुख अभियंता, सिंचाई विभाग को तत्काल मरम्मत एवं बहाली के निर्देश दिए। मेजर नरेश कुमार सकलानी ने शिकायत की कि कुछ निजी व्यक्तियों द्वारा उनकी भूमि पर अतिक्रमण कर लघु सिंचाई नहर बनाई जा रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को तुरंत हस्तक्षेप कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कैनाल रोड निवासी धीरेंद्र शुक्ला ने एक बिल्डर द्वारा उत्पीड़न की शिकायत की, जिस पर मुख्यमंत्री ने एमडीडीए को इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए। विकासनगर के दिनकर विहार निवासी विशन दत्त शर्मा ने सड़क से जुड़ी समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के सचिव को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने आज कुछ पत्र स्वयं पढ़े और कुछ शिकायतकर्ताओं से फोन पर सीधे बात कर उनकी समस्याओं को समझा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि हर शिकायत पर संवेदनशीलता और गंभीरता से कार्य किया जाए, ताकि जनता को शीघ्र राहत मिल सके।
संवाददाता : प्रवचन सिंह
No Previous Comments found.